my contacts are not displaying on my mobile phone

my contacts are not displaying on my mobile phone/ मेरा कांटेक्ट नंबर फोन में दिखाईं नहीं दे रहा है/


जी हां दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आप सभी से बात करने वाले हैं | फोन में सेव किए गए मोबाइल नंबर के बारे में, अक्सर हमारे साथ ऐसा कई बार होता है, कि हम मोबाइल में किसी का फ़ोन नंबर सेव करते हैं,और फिर बाद में हमें कांटेक्ट लिस्ट में दिखाई नहीं देता है,
इसका मतलब कि आपके फोन के कॉन्टैक्ट सेटिंग खराब हो चुकी है,
 और कई बार ऐसा भी होता है, की फोन में पूरी कांटेक्ट लिस्ट ही नहीं दिखाई देता है, कई ऐसे लोग हैं जो इस प्रॉब्लम का सामना कर रहे हैं,अगर आप भी उनमें से एक हैं,तो आपके प्रॉब्लम का समाधान समस्या का हल हो जाएगा बस आप पोस्ट पढ़ लीजिए,
फोन में कांटेक्ट सेटिंग कैसे सेट करें
फोन के कांटेक्ट सेटिंग को सेटअप करने के लिए, आपको इन स्टेप को फॉलो करने होंगे

स्टेप 1) सबसे पहले आप अपने कांटेक्ट लिस्ट में जाएं
कांटेक्ट लिस्ट में जाने के बाद में,
स्टेप 2) ऊपर आपको तीन बिंदी दिखाई दे रही है, उस बिंदी पर आपको क्लिक करना है
ट्रिपल बिंदी पर क्लिक करने के बाद में
स्टेप 3) अब आपको यहां पर दो ऑप्शन दिखाई दे रहेे हैं  import/export contacts और settings
आपको सेटिंग पर क्लिक करना है,
अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है तो फोटो को जरूर देखें
अब आपको इस पेज पर बहुत सारी सेटिंग दिखाई दे रही है,पर हमारे काम की जो सेटिंग है वह सिर्फ दो सेटिंग है, पहले नंबर पर, show sim contact
और दूसरे नंबर पर, configure connect lists
आपको show sim contact setting को ऑन करके रखना है, और फिर आपको configure connect lists सेटिंग पर क्लिक करना है,
एक नजर फोटो पर डाले,
तो जब आप configure connect lists सेटिंग पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने आपकी जीमेल आईडी व्हाट्सएप और आपके फोन का नाम भी दिखाई देगा
जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हो,
यहां पर आपके जीमेल आईडी पर जितने भी फोन नंबर सेव किए गए हैं यहां पर दिखाई देगा, और आपके व्हाट्सएप पर जितने भी नंबर सेव किए गए हैं वह भी आपको यहां पर दिखाई देगा, और आपके फोन में जितने भी नंबर सेव किए गए हैं वह भी आपको यहां पर दिखाई देगा,
और सबसे ऊपर आपको ऑल कांटेक्ट (All contacts) का ऑप्शन दिखाई देगा,बस आपको यहां ऑल कांटेक्ट पर क्लिक करना है,आपके फोन में जितने भी नंबर शो नहीं कर रहे थे, सब फोन नंबर आपके मोबाइल के कांटेक्ट लिस्ट में दिखाई देने लगेगा

तो आप इस तरीके से अपने फोन के कांटेक्ट सेटिंग को सेटअप कर सकते हैं /अगर आपको कोई प्रॉब्लम आ रही है इस सेटिंग को सेटअप करने में तो कमेंट जरूर करें /हम से संपर्क करें
आप को हमारी तरफ से धन्यवाद हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए /आप सभी के लिए इसी तरीके से पोस्ट लाता रहूंगा बस आप सभी सपोर्ट करो
और नया पुराने